रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 10 से 13 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह गांधी हॉल में आयोजित होगा, जिसके पश्चात अतिथि मेला प्रांगण का भ्रमण करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण स्मार्ट और डिजिटल कृषि पर आधारित विद्यार्थियों के नवाचार एवं स्टार्टअप मॉडल होंगे। इससे छात्र उद्यमिता और रोजगार सृजन की दिशा में प्रेरित होंगे। उन्होंने बताया कि मेले में विश...