रांची, दिसम्बर 18 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के रांगाडीह मोड़ पर 20 दिसंबर से आयोजित होनेवाले 'गूंज महोत्सव' की सफलता को लेकर शुक्रवार को स्वयंसेवकों की बैठक गूंज के संरक्षक सुदेश महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुदेश महतो ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के राज्यपाल स्व. विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्यपाल के स्वागत में 5000 छऊ नृत्य कलाकार और 500 नगाड़ा वादक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव के दौरान कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर, मोतियाबिंद जांच शिविर, कंबल वितरण और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में विधि-व्यवस्था, यातायात और पार्किंग जैसे ...