सीवान, जुलाई 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज का 54 वां स्थापना दिवस 21 जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कॉलेज के सभागार में आयोजित 54 वें स्थापना दिवस समारोह को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान संबोधित करने के साथ ही नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का उदघाटन भी करेंगे। शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने कॉलेज के सभागार में शासी निकाय के सदस्यों व कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में अपनी एक घंटे की उपस्थिति के लिए राज्यपाल ने सहमति प्रदान कर दी है। राज्यपाल के परिसहाय की तरफ से मिनट टू मिनट कार्यक्रम, मंचीय व्यवस्था व टॉकिंग प्वाईंट का प्रारुप 10 ...