धनबाद, मई 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन सोमवार को बीबीएमकेयू पहुंचे। यूनिवर्सिटी कैंपस में निरीक्षण के बाद एसएसपी ने सर्किट हॉउस की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। एसएसपी ने ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिस अफसरों और जवानों को पूरी मुस्तैदी से तैनात रहने का आदेश दिया। एसएसपी के साथ सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय दो शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, बरवाड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...