रांची, सितम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और लद्दाख (सियाचिन) में शहीद हुए देवघर जिले के मधुपुर निवासी अग्निवीर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। ज्ञात है कि नीरज जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में तैनात थे। इस दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए। मुख्यमंत्री से मिले तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य में चल रही अलग-अलग विकास योजनाओं तथा वर्तमान राजनीतिक मुद्दों सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा ह...