पटना, अगस्त 11 -- शहीद दिवस पर सोमवार को अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर शहीद स्मारक परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद यथा उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया और उन्हें शत्-शत् नमन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के प्रम...