हरिद्वार, सितम्बर 2 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मैंने भी अपने जीवन में संन्यास लिया है, और मैं महाराजश्री को अपना गुरु मानता हूं। उनका सानिध्य मेरे जीवन में सदैव सर्वोंच्च रहा है। कहा कि मैं, किसी भी स्थान पर रहूं लेकिन महाराज की कृपा मुझे इस तीर्थनगरी में खींच लाती है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की यह पवित्र धरा, विश्व की सबसे पवित्र है क्योंकि यह तीर्थों की पुण्य भूमि, माँ गंगा जी का वास और प्रसिद्ध चार धाम भी यहां अवस्थित है। मुझे अपने जीवन में एक बार अवश्य गंगोत्री-यमुनोत्री एवं गौमुख के दर्शन अवश्य करने, इनके दर्शन करना मेरी मनोच्छा है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को स्वामी भूमानंद अस्पताल के विस्तार के लोकार्पण अवसर पर कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...