देहरादून, अगस्त 25 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को आपदा प्रभावितों का हाल जानने के लिए धराली पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही राहत कार्यों में जुटे जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान राज्यपाल ने आपदा प्रभावितों से भी बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल गुरमीत सिंह दोपहर में आपदा प्रभावित हर्षिल और धराली पहुंची। उन्होंने यहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। बुनियादी सुविधाओं के जुटाने के साथ ही गंगोत्री हाईवे को खोलने में लगी टीमों के साथ मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, बीआरओ की टीमें विपरीत परिस्थितियों में स्थानीय नागरिकों को मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं। उन्होंने आपदा प्रभावितों से भी मौजूदा ...