लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजभवन लखनऊ में अपने कार्यालय कक्ष में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजीव आचार्य द्वारा रचित संगीतबद्ध काव्य 'राम की वनवास लीला और पुस्तक 'देवयानी एक पौराणिक कथा का विमोचन किया। 'राम की वनवास लीला भजन रूपी संगीतबद्ध काव्य है, जिसमें प्रभु राम की वन प्रवास की लीलाओं का वर्णन है। इसमें प्रभु राम द्वारा की गई लीलाओं केवट प्रसंग , शबरी कथा , बलि वध का मनमोहक वर्णन किया गया है। इसकी रिकॉर्डिंग अयोध्या और लखनऊ में की गई है। संगीत अफेक्शन म्यूजिक कंपनी मुंबई द्वारा तैयार किया गया है और निर्देशन ज्ञानेश शुक्ला द्वारा किया गया है। इस अवसर पर ज्ञानेश शुक्ला, चंद्रा, सूर्या, सुरभि एवं राजभवन के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...