नवादा, मई 5 -- हिसुआ, संवाद सूत्र सूबे के आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को हिसुआ पहुंच रहे हैं। वे टीएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं। टीएस कॉलेज हिसुआ में राजनीती विज्ञान और आईक्यूएसी विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल के स्वागत में दर्जनों तोरण द्वार के साथ ही शहर की विशेष साफ-सफाई कराई गई है। इसके साथ ही जगह-जगह पर उनके स्वागत में दीवारों पर वॉल पेंटिंग भी कराई गई है। जबकि स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मार्ग में आकर्षक रंगोली बनाकर उनका स्वागत करने की तैयारी की गई है। राज्यपाल का आगमन पटना से हिसुआ तक हवाई मार्ग से होगा। हेलीकॉप्टर इंटर विद्या...