जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कुछ देर बाद जमशेदपुर पहुंचने वाले हैं। वे 12.45 से विमेंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम एक्सएलआरआई में होने वाला है। 2.15 में वे इस कार्यक्रम से निकलकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां भोजन व थोड़ी देर आराम के बाद 3.30 बजे बोधि मंदिर पहुंचेंगे, जहां विधायक सरयू राय के नेतृत्व में सालाना बाल मेला का आयोजन किया गया है। वहां एक घंटा बिताने के बाद राज्यपाल रांची रवाना हो जाएंगे। इससे पूर्व सबसे पहले राज्यपाल सड़क मार्ग से 11 बजे चांडिल पहुंचेंगे और वहां मठिया रोड स्थित विवेकानंद केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11.45 में वहां से निकलकर सीधे एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...