दरभंगा, अप्रैल 14 -- दरभंगा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को लहेरियासराय स्थित कार्यालय परिसर में रेडक्रॉस के भवन का भूमिपूजन करेंगे। यह जानकारी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के चेयरमैन डॉ. राज अरोड़ा ने रविवार को दी। रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि डॉ. आरबी खेतान ने लक्ष्मीपुर, लहेरियासराय स्थित अपने स्थायी परिसर में भूमि पूजन होने को रेडक्रॉस परिवार के लिए बड़ा दिन बताया। रेडक्रॉस, दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने बताया कि भूमिपूजन के बाद राज्यपाल का संबोधन दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा। रेडक्रॉस के पेट्रॉन नीरज खेड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्री संजय सरावगी, मदन सहनी, जीबेश मश्रि, हरि सहनी, राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, मेयर अं...