लखनऊ, फरवरी 18 -- - कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि सरकार के छल में भागीदार नहीं बनना चाहती थीं राज्यपाल लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा पूरा अभिभाषण न पढ़ने को सरकार के दावों पर उनकी असहमति बताया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण से सहमत नहीं थीं, इसलिए उन्होंने उसके सिर्फ दो ही पन्ने पढ़े। वह सरकार के छल में भागीदार नहीं बनना चाहती थीं। आराधना मिश्रा ने कहा कि जो संयुक्त सत्र में हुआ, वह इस साफ तौर पर बताता है कि राज्यपाल प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा में लापरवाही, दलितों-पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय, पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्यपाल प्रदेश में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा व अन्य मुद्दों ...