देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ ही मंगलवार को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। विपक्ष के तीखे हंगामे और वॉक आउट के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में धामी सरकार की पिछले साल की उपलब्धियों और जल्द साकार होने वाले प्रोजेक्ट का ब्योरा पेश किया। राज्यपाल ने सभी से आह़्वान किया कि हम सभी लोग मिलकर उत्तराखंड को विकास की राह पर आगे ही आगे लेकर चलते चलें। पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा मंडप में जनगणमन के साथ राज्यपाल के अभिभाषण की शुरूआत हुई। राज्यपाल के बोलना शुरू करते ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सदन में मौजूद कांग्रेस के पंद्रह विधायक विरेाध करते हुए वेल में आ गए। उन्होंने सत्र अवधि को कम रखे जाने का विरोध किया और उसे बढ़ाने की मांग की। इस दौरान वे राज्यपाल वापस जाओ के नारे...