उज्जैन, नवम्बर 30 -- उज्जैन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे डॉक्टर अभिमन्यू की अनोखी शादी का गवाह बना। शादी से ज्यादा उसके तरीके की चर्चा है। सीएम मोहन यादव ने सभी तामझाम, बड़े फाइव स्टार होटल की जगह सादगी के साथ बेटे का विवाह सामूहिक कन्या विवाह समारोह में कराया। उनके इस पहल की खूब तारीफ हो रही है। इस शादी में बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बाबा रामदेव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत तमाम लोग मौजूद थे।कौन-कौन हुआ शामिल? उज्जैन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव ने कई अन्य जोड़ों के साथ एक सामूहिक विवाह समारोह में डॉ. इशिता पटेल से शादी की। इस खास समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, योग गुरु बाबा रामदेव...