बोकारो, अक्टूबर 5 -- चास प्रतिनिधि। ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन की ओर से शनिवार को जेईटी परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर राजपाल, मुख्यमंत्री व जेपीएससी अध्यक्ष को आवेदन भेजा गया । इस बाबत आजसू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा है कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लगातार त्योहार विशेषकर दुर्गापूजा व अन्य पर्वों के कारण लंबे समय तक अवकाश रहा। जिससे विश्वविद्यालय में कार्य बाधित हुए है। परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन विद्यार्थियों ने वर्षों तक मेहनत कर अवसर पाया है। लेकिन वे केवल दस्तावेजों की अनुपलब्धता के कारण आवेदन से वंचित होंगे। जेट परीक्षा लगभग 17 वर्षों के बा...