संभल, मई 20 -- स्टेशन रोड स्थित राज्य कर कार्यालय में नवागुंतक संयुक्त आयुक्त के साथ चन्दौसी, बहजोई व गुन्नौर के व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें जीएसटी से जुड़ी समस्याओं, जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता पर चर्चा हुई। साथ संयुक्त आयुक्त ने कहा कि राज्यकर विभाग व्यापारियों को कर प्रक्रिया सरल बनाए जाने के लिए प्रतिवद्ध है। बैठक में रिर्टन फाइलिंग में तकनीकी कठिनाईयां, जीएसटी से जुड़ी समस्याओं, जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता व व्यापारी हितों से जुड़े कई बिन्दुओं पर विचार किया गया। संयुक्त आयुक्त शैलेंद्र उपाध्याय ने व्यापारियों, अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संभव समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य कर विभाग व्यापारियों के साथ सहयोग व संवाद के माध्यम से कर प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिवद्ध है। कार्यक्र...