गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तारामंडल क्षेत्र में राज्यकर विभाग के कार्यालय में पिछले दिनों लगी भीषण आग की वजहों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा एडीएम सिटी के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय टीम की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हो सकी है। वहीं राज्यकर विभाग में कामकाज सामान्य हो रहा है। सर्वर रूम के सक्रिय होने से ऑनलाइन कामकाज ने रफ्तार पकड़ ली है। अधिकारी पेंडिंग काम को निपटाने में लगे हैं। पिछले दिनों राज्यकर विभाग के कार्यालय में भीषण आग से सर्वर रूम नष्ट हो गया था। जिससे ऑनलाइन कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए सर्वर रूम को क्रियाशील कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, कामकाज धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। बता दें कि डीएम दीपक मीणा ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कम...