गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राज्यकर विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को देर रात लगी भीषण आग के बाद सोमवार को भी फाइलों से धुआं निकलता नजर आया। सहमे कर्मचारी कार्यालय में काम करने को तैयार नहीं है। ऊहापोह के बीच विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक और डिप्टी कमिश्नर प्रशासन ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिलकर कार्यालय के लिए वैकल्पिक भवन की मांग की है। वहीं, सोमवार को भी जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम जांच नहीं शुरू कर सकी। सोमवार को राज्यकर विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में जली फाइलों, कम्प्यूटर, अलमारी से लेकर पंखों के बीच कोई चंद मिनट ठहरने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कर्मचारी अधजली फाइलों के पन्नों को सुरक्षित करने में जुटे रहे। एक कर्मचारी की 15 लाख की मेडिकल क्लेम की फाइल जल गई। वह फाइल को लेक...