गोरखपुर, अगस्त 7 -- फोटो: गोरखपुर। प्रदेश संगठन के आह्वान पर राज्य कर कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर ध्यान आकर्षण कार्यक्रम गुरुवार को हुआ। इस दौरान लिपिक एवं आशुलिपिक संवर्ग के सभी कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर प्रदर्शन किया। संगठन के प्रांतीय महामंत्री सूरज भारती ने कहा कि वेतन विसंगति से लेकर अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन 8 अगस्त को भी होगा। भोजन अवकाश में आयोजित कार्यक्रम में जोनल अध्यक्ष अनिल यादव, जिला अध्यक्ष राजन सिंह ने मांगों के समर्थन में अपनी बातें रखीं। संचालन जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...