देहरादून, सितम्बर 27 -- जीएसटी की दरों में बदलाव और उसे लागू करने में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों पर शनिवार को देहरादून स्थित राज्यकर मुख्यालय में कार्यशाला हुई। राज्य कर अधिकारियों ने जीएसटी 2.0 को लेकर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कर संशोधनों के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर अफसरों से समाधान पूछा। राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन राज्य कर के विशेष आयुक्त आईएस बृजवाल ने नए जीएसटी प्रावधानों, टैक्स स्लैब में हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे चरण में उद्योग और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के सम्मुख संयुक्त आयुक्त अनुराग मिश्रा, प्रवीण कुमार गुप्ता, उपायुक्त आशीष ठाकुर ने जीएसटी संशोधनों का विश्लेषण रखा। उद्योग और व्यापारिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ...