अमरोहा, दिसम्बर 3 -- राज्य कर विभाग ने मंगलवार को हसनपुर व गजरौला में जीएसटी बकाया वसूली का अभियान चलाया। संयुक्त आयुक्त कार्यपालक संभाग ए- मोहित गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने संबंधित फर्मों से संपर्क करते हुए उन्हें हिदायत दी तथा दो फर्म के कार्यालय व प्रतिष्ठान को सीज कर दिया। मोहित गुप्ता ने बताया कि राजा मेडिकल स्टोर पर 47.32 लाख रुपये बकाया है जिसके मालिक शहजाद अनवर पुत्र अब्दुल वहाब हैं, वहीं, हरदयाल सिंह एंड संस पर 42 लाख रुपये बकाया है। जिसके मालिक सुशील चंद्र सक्सेना पुत्र सुरेश चंद्र सक्सेना हैं। बालाजी एसोसिएट सलारपुर गजरौला बकाया मांग रुपये 23.70 लाख पार्टनर सावित्री देवी एवं कमलेश तथा लकी एंटरप्राइजेज गजरौला पर बकाया मांग 156 लाख फर्म स्वामी सविता देवी पत्नी राजवीर सिंह के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर अवगत कराया कि आप...