रुद्रपुर, अगस्त 21 -- रुद्रपुर। राज्य कर विभाग द्वारा मुख्य बाजार से एक व्यापारी की गाड़ी को रोककर रामपुर रोड स्थित प्रवर्तन कार्यालय ले जाने की कार्रवाई पर व्यापार मंडल भड़क उठा। विभागीय कदम से नाराज व्यापारियों ने देर रात प्रवर्तन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, काशीपुर बायपास रोड पर राज्य कर विभाग की प्रवर्तन टीम ने एक व्यापारी की गाड़ी रोककर पत्रों की जांच के नाम पर कार्यालय ले जाकर खड़ा कर दिया। खबर मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी मौके पर जुट गए। गुस्साए व्यापारियों ने कार्यालय के भीतर धरना देकर सवाल उठाया कि जब राजमार्गों पर नियमित चेकिंग होती है तो बाजार क्षेत्र में गाड़ियों को क्यों रोका जा रहा है। उनका कहना था कि छोटी-छोटी चूकों पर भारी जुर्माना ...