देहरादून, अक्टूबर 9 -- उत्तराखंड राज्यकर मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन ने 10 सूत्री लंबित मांगों को लेकर मोहनी रोड स्थित राज्य कर भवन में प्रदर्शन किया। साथ ही सभी कर्मचारी बांहों में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। राज्य कर कर्मचारियों की ओर से विभागीय ढांचे के पुनर्गठन, राज्य कर अधिकारियों की नई नियमावली बनाने, पदोन्नति, परित्याग नियमावली से विभाग को बाहर रखने के अलावा सरकारी आवास की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। शुक्रवार को सांकेतिक प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, संगठन मंत्री सुरेश वर्मा, सुनील निरंजन, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, शाखा मंत्री निशा जुयाल, ममता नेगी, हरीश चंद्र राणा, मीरा पंवार, ज्ञान स...