रांची, नवम्बर 2 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कैटेगरी 'बी' के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का पोर्टल 01 नवंबर को पुन: सक्रिय कर दिया है। राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के कैटेगरी 'बी' अंतर्गत राज्य सरकार के पेंशनर एवं आश्रित पेंशनर के साथ-साथ राज्य अन्तर्गत संचालित बोर्ड/निगम/संस्थान/राज्य के विश्वविद्यालयों के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को शामिल किया गया है। उक्त कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों, पेंशनर व आश्रित पेंशनर्स को राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने को लेकर पोर्टल को पुन: सक्रिय किया गया है। झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी की कार्यकारी निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा के अनुसार यह पोर्टल 01 नवंबर से 15 नवंबर तक सक्रिय किया गया है। योजना के कैटेगरी 'बी' में उक...