रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निबंधित लाभुकों को पीवीसी हेल्थ कार्ड वितरण की प्रक्रिया बीमा कंपनी टाटा एआईजी के द्वारा शुरू कर दी गयी है। इस योजना के तहत चयनित बीमा कंपनी टाटा एआईजी के द्वारा योजना में निबंधित राज्य कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके आश्रितों के पीवीसी स्वास्थ्य कार्ड उनके संबंधित डीडीओ कार्यालय के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने योजना के लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर सभी विभागीय सचिवों एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्ड वितरित करने के लिए आवश्यक निर्देश देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि योजना के तहत इनरॉल्ड लाभुकों (कार्यरत राज्य कर्मी, सेवा निवृत्त कर्मी एवं उनके आश्रितों) के संबंधित डीडीओ के कार्याल...