लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट दर्ज करने की समय सीमा 31 मई से बढ़ाकर 5 जून कर दी है। स्वमूल्यांकन आख्या पोर्टल पर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जून कर दी गई है। विशेष सचिव कार्मिक कुलदीप कुमार रस्तोगी ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि तय अवधि यानी 31 मई तक 538945 राज्य कर्मियों का वर्क फ्लो ऑनलाइन जनरेट हुआ है। शासन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...