अररिया, मार्च 7 -- विशिष्ट शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों से मिला आठ हजार कम वेतन, संघ आक्रोशित अररिया, वरीय संवाददाता सक्षमता परीक्षा लेकर नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है। इन खाते में जनवरी व फरवरी माह का वेतन भी आना शुरू हो गया है। लेकिन अपने खाते में नये माह का वेतन देखकर इन शिक्षकों के होश ही उड़ गये। कई विशिष्ट शिक्षकों ने बताया कि जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं दिए हैं उन्हें वर्तमान में नियोजित शिक्षक के रूप में 3600 रुपये ईपीएफ में जमा होने के साथ 50284 रुपये वेतन मिले हैं। वहीं सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बनने के बाद एनपीएस में 9000 हजार, जीएलएस में 30 के कटौती के साथ 36720 रुपये का भुगतान हुआ है। इस प्रकार से सीधे आठ हजार से अधिक का नुकसान हो रहा है। विशिष्ट शिक्षकों के वेतन के मुद्दे प...