अररिया, मई 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता राज्य सरकार व शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी तो बना और राज्यकर्मी के रुप में इन शिक्षकों एक जनवरी 2025 को योगदान भी ले लिया। लेकिन दुखद पहलू ये कि आज तक इन विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं हो पाया है। इस कारण सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बने शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों की तुलना में प्रतिमाह करीब 13 हजार रुपये कम वेतन भुगतान हो रहा है। यह शिकायत है बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का। संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्यकर्मी बनने के बाद से लगातार हर माह कम वेतन मिलने से विशिष्ट शिक्षकों में निराशा का भाव पैदा हो रहा है यही नहीं विशिष्ट शिक्षक आर्थिक रूप से भी परेशानी झेल रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सक्षमता पर...