साहिबगंज, नवम्बर 24 -- राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पर जेएसएलपीएस कर्मियों का बेमियादी धरना-प्रदर्शन साहिबगंज। जेएसएलपीएस कर्मियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने एवं राष्ट्रीय मिशन प्रबंधन यूनिट की मानव संसाधन प्रणाली को राज्य में लागू करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत यहां कार्यालय के सामने बेमियादी धरना-प्रदर्शन जारी है। आंदोलन का नेतृत्व संघ के संथाल परगना संरक्षक राजेश राय कर रहे हैं। धरना पर बैठे संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बताया कि उन लोगों की मुख्य मांगों में जेएसएलपीएस कर्मियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने, राष्ट्रीय मिशन प्रबंधन यूनिट की मानव संसाधन प्रणाली को राज्य में लागू करने, कर्मचारियों के लिए आंतरिक पदोन्नति व्यवस्था लागू करने एवं ...