सोनभद्र, नवम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। आल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण सेवा समिति के बैनर तले शनिवार को आशाओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकाीर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरकार से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। जिलाध्यक्ष मंजू लता मौर्य ने कहा कि वर्ष 2006 से अब तक 18 वर्षों से आशा व संगिनी बहनें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोलियों उन्मूलन, टीकाकरण और कोविड-19 जैसी महामारी में अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य करती आ रही हैं। बावजूद इसके, सरकार द्वारा उन्हें आज तक न तो नियमित वेतनमान दिया गया और न ही राज्यकर्मी का दर्जा। कहा कि हमने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की, लेकिन सरकार ने हमारे योगदान का उचित सम्मान नहीं किया। अब ...