पटना, जुलाई 7 -- बिहार सरकार के नियमित एवं संविदा कर्मियों को वेतन पैकेज के लिए नौ राष्ट्रीयकृत बैंकों से करार किया गया। सोमवार को अधिवेशन भवन में बिहार सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव और बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के नियमित एवं संविदा कर्मचारी नौ राष्ट्रीयकृत बैंकों से वेतन और सुविधाएं ले सकेंगे। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के आर्थिक सशक्तीकरण और बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच को व्यापक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नौ बैकों के साथ 'राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) समझौता किया है। कुछ बैंकों ने राज्य के मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षदों को भी कई सुविधाएं देने के लिए सहमति जताई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा नई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को जीवन बीमा...