सिमडेगा, अगस्त 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता पुष्पा कुमारी ने कही। बैठक में संघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने सभी सदस्यों से एकजुट रहने की अपील की। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में राज्य सरकार से केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों को भी सुविधा देने की मांग की। उन्होंने राज्य कर्मियों की सेवानिवृति की उम्र 65 वर्ष निर्धारित करने की मांग की। इसके अलावे लिपिक संवर्ग का ग्रेड पे बढ़ाने, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति करने की मांग की। बैठक में जिला सचिव ने सभी विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मियों की सेवा स्थायी करने की मांग की। इसके अलावे बाल कल्याण विभाग और खेल विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मियों को विगत एक वर्ष का मानदेय शीघ्र भुग...