रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को राज्यकर्मियों की उम्र सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग की है। उन्होंने सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से 62 वर्ष करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रोन्नति, स्वास्थ्य सुविधा व शिशु शिक्षण भत्ता आदि देने की बात कही है। संघ के अध्यक्ष आदिल जहीर ने राज्य सरकार से इन सभी विषयों पर ध्यान देते हुए विचार करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...