नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 27 -- राजधानी दिल्ली का राजौरी गार्डन इलाका गुरुवार रात 10 बजे गोलियों की ठांय-ठांय की आवाज से गूंज उठा। दिल्ली पुलिस ने यहां एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने के बाद एक खूंखार बदमाश विनय उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 50 से अधिक आपराधिक वारदातों में उसकी संलिप्तता का पता चला है। जानकारी के अनुसार, पश्चिम जिले में थानों और ऑपरेशन यूनिट की टीमें डकैती, स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान करने और उनका पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस की टीमों को कल रात करीब 9 बजे एक संदिग्ध बदमाश विनय उर्फ मोटा के थाना राजौरी गार्डन के इलाके में होने का पता चला। इसके बाद पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने के लिए लगाई गईं। पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को संजय गांधी पशु अस्पताल के पीछे गंदा नाला रोड पर देखा। पुलिस टीमो...