बेगुसराय, जुलाई 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के छठ घाट पर सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाश ने कुख्यात 40 वर्षीय हरेराम पासवान उर्फ हरैया की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके सिर में एक गोली मारी गयी है। इससे उसकी घटनास्थल छठ मन्दिर परिसर में ही मौत हो गयी। वह राजोपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास पासवान का पुत्र था। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची भीड़ मृतक के साथ मंदिर में शराब पार्टी में शामिल सचिन पासवान की जमकई धुनाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक डंडारी थाना और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों में शामिल था। घटना की जानकारी मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। भीड़ के ह...