पलामू, अक्टूबर 22 -- नीलांबर-पीतांबरपुर। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजोगाड़ी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल अनिल मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने नामजद दो आरोपियों में एक टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी टुनटुन मिश्रा भी राजोगाड़ी गांव का ही निवासी है। मृतक अनिल मिश्रा की पत्नी मीना देवी के आवेदन के आधार पर लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने नरेश तिवारी और टुनटुन मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू की थी। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि मुख्य आरोपी टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के समक्ष उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि15 अक्तूबर की शाम में राजोगाडी निवासी टुनटुन मिश्रा और अनिल मिश्रा के बीच मारपी...