मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। मऊ जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत राजेश सिंह हत्याकांड में फरार 25 हजार के इनामी शूटर प्रदीप ने शनिवार को गाजीपुर कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। वह दो माह से अधिक समय से फरार चल रहा था। मामला थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत 26 अक्टूबर 2025 का है। रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरुवां गांव निवासी राजेश सिंह छठ पूजा का सामान खरीदने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर रानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की विवेचना के दौरान इस हत्याकांड में कुल आठ अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। प्रदीप एक शातिर अपराधी है, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...