देहरादून, नवम्बर 10 -- देहरादून। स्व. अधिवक्ता राजेश सूरी के भाई को कांवली रोड पर लग्जरी कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। उनकी शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि खुड़बुड़ा निवासी राज कुमार सूरी ने तहरीर दी। वह हाईकोर्ट में अपने भाई से जुड़े केसों की पैरवी कर रहे हैं। आरोप लगाया कि आठ नवंबर की सुबह कांवली रोड पर स्कूटर से गुजर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक मर्सिडीज कार ने पीछे से उन्हें जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। कार लेकर चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरी की एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। शहर कोतवाल ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस को आरोपी कार का वीडियो मिला है। उसके आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...