संभल, मई 2 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी स्थित हनुमान मणि पर गुरुवार को भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के समर्थन में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एक बैठक की। बैठक में सिंघल पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे को अनुचित बताते हुए उत्पीड़न के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया और आगे की रणनीति तय की गई। वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक द्वेषवश प्रशासन द्वारा राजेश सिंघल की सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जो क्षत्रिय समाज को स्वीकार्य नहीं है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि असमोली थाने में दर्ज मुकदमा पूरी तरह निर्दोष व्यक्ति को निशाना बनाने की साजिश है। क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए आग्रह किया कि जनता के चहेते नेता के साथ हो रहे अन्याय को रोका जाए और पार्टी को मज़बूत किया जाए। बैठक में त...