पटना, जुलाई 18 -- जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जमीन विवाद में राजेश साव की हत्या के बाद उनके परिजनों को धमकाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा से पूछा है कि राजेश साव के परिजनों को न्याय कब मिलेगा? वे शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2007 में हुई हत्या के बाद भी राजेश साव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई। पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीआईडी जांच ही हुई। आरोप लगाया कि पूरे मामले में भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भूमिका संदिग्ध है। दावा किया कि तत्कालीन एसपी की पत्नी जायसवाल के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर डॉक्टर बन गई, जबकि मामले के आईओ रिटायर होने के बाद वहां चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बन गए हैं। पार्टी के र...