बहराइच, नवम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता। जिला बार एसोसियेशन सदर की कार्यकारिणी चुनाव में राजेश शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृपाराम त्रिपाठी को कड़े मुकाबले में 57 से शिकस्त दी। जबकि महामंत्री पद पर शैलेन्द्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामपाल शुक्ल को 69 मतों से पराजित किया है। एल्डर्स कमेटी के समक्ष सुचारू रूप से मतगणना सम्पन्न हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार त्रिपाठी, मध्य उपाध्यक्ष 2 पद परम प्रकाश पाण्डेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आनन्द कुमार अवस्थी, ट्रेजरार पद पर राजेश कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर आलोक कुमार पाठक, संयुक्त सचिव व सयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर अमित कुमार शुक्ला निर्वाचित हुए है। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अवधेश रमन प्रताप सिंह, एल्डर्स कमेटी के सदस्य ग...