पटना, अक्टूबर 13 -- Bihar Chunav: बिहार चुनाव को लेकर भले ही अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हो सका है। लेकिन बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने औरंगाबाद की कुटुंबा विधानसभा सीट से दावेदारी ठोंक दी है। राजेश राम कुटुंबा से कांग्रेस के सीटिंग विधायक भी है। आपको बता दें आरजेडी ने भी कुटुंबा सीट पर दावा ठोंका है। राजेश राम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस को वोट दें 11 नवंबर कुटुंबा आपका वोट तय करेगा,बिहार का भविष्य। इंडिया गठबंधन आ रही है, खुशियां ला रही है। राजेश राम ने आगे लिखा कि अब वक्त आ गया है कि हमारा वोट सिर्फ सरकार नहीं, बिहार की तकदीर और तासीर तय करे। हर किसान की मेहनत का मोल मिले, हर नौजवान को रोज़गार का अवसर मिले, हर बेटी को सुरक्षा और सम्मान मिले, यही तो असली विकास है, और यही सोच कांग्रेस की है। INDIA गठबंधन...