पटना, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव के नतीजों के बाद बिहार कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी अनुशासन समिति की ओर से जारी नोटिस का जवाब 21 नवंबर दोपहर 12 बजे तक देने को कहा गया है। चुनाव अवधि में इनपर मीडिया सहित अन्य सार्वजनिक मंचों पर पार्टी की आधिकारिक लाइन से हटकर बयान देने का आरोप है। जिन नेताओं को नोटिस जारी किया गया है उनमें पूर्व मंत्री अफाक आलम और वीणा शाही, पूर्व विधायक छत्रपति यादव, गजानन्द शाही उर्फ मुन्ना शाही, सुधीर कुमार उर्फ बंटी चैधरी, पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, पूर्व प्रवक्ता आनन्द माधव आदि शामिल हैं। निर्धारित समय-सीमा में जवाब नहीं देने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासन की चेतावनी दी गयी है। 17 नवंबर को ही बिहार कांग्रेस अध्यक्...