मुजफ्फरपुर, जून 15 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित बाबा साहेब आंबेडकर सभागार में रविवार को भाकपा माले का 7वां प्रखंड सम्मेलन हुआ। कामरेड रामप्रीत मुखिया ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की। उसके बाद बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माले के जिला सचिव कामरेड कृष्णमोहन और पर्यवेक्षक कामरेड सूरज सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान 11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें राजेश रंजन को प्रखंड सचिव चुना गया। इसके अलावा प्रेमलाल राय, रोशन सिंह, मो. सागीर आलम, मिथिलेश कुमार, रंजीत दास, रामप्रीत मुखिया, रामलाल मुखिया, मंजू देवी, अरुण कुमार प्रभाकर, विनय कुमार सदस्य चुने गए। कृष्णमोहन ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम है। 2025 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है। इस...