लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- खमरिया। विकास क्षेत्र ईसानगर के उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ की इकाई का अधिवेशन एवं चुनाव प्रक्रिया मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंत नगर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राजेश यादव को निर्विरोध अध्यक्ष तथा दुर्गेश श्रीवास्तव को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह शिक्षक स्वाभिमान, अधिकार-सुरक्षा एवं भविष्य-निर्माण का सशक्त अधिष्ठान है। यह संघ उस संघर्षशील परंपरा का संवाहक है। जिसने हर विषम परिस्थिति में संगठनात्मक एकजुटता, विवेकपूर्ण नेतृत्व और कर्मनिष्ठ समर्पण से मार्ग प्रशस्त किया है। हमें विश्वास है कि नव निर्वाचि...