बहराइच, दिसम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राजेश कुमार मिश्र तथा श्री प्रकाश को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर बनाया गया। दोनों शिक्षक राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशातगंज लखनऊ में 16 तथा 17 दिसंबर को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पयागपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र तथा चेतरा के सहायक अध्यापक श्री प्रकाश को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर की रूप में नामित किया गया है। इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए शासन की ओर निर्देशित किया गया है। यह मास्टर ट्रेनर जनपद स्तर पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे और यही ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर विद्यालय के प्र...