लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- नगर में बाथम वैश्य महासभा का बहुचर्चित चुनाव रविवार को कृषक समाज इंटर कॉलेज में पुलिस की मौजूदगी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें राजेश कुमार गुप्त मंगला ने अपने प्रतिद्वंद्वी संदीप कुमार गुप्ता मित्तल को 16 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। बैलट पेपर से हुए मतदान में राजेश मंगला को कुल 178 मत प्राप्त हुए जबकि संदीप मित्तल को 162 मत मिले। इस दौरान 5 मत अवैध घोषित किए गए। महामंत्री पद पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। मिथिलेश कुमार गुप्ता छोटू ने अपने प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार गुप्ता रब्बू को 110 मतों से परास्त कर शानदार जीत दर्ज की। मिथिलेश छोटू को कुल 224 मत प्राप्त हुए, जबकि अमित रब्बू को 114 मत मिले। इस पद पर 7 मत अवैध घोषित हुए। चुनाव प्रक्रिया क...