जहानाबाद, सितम्बर 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। केसरवानी वैश्य नगर सभा जहानाबाद की बैठक अप्सरा मैरिज हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता शिवा जी केसरी ने की। इस अवसर पर संगठनात्मक गतिविधियों को सुदृढ़ करने एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।बैठक में प्रदेश से जयप्रकाश प्रकाश केसरी एवं जिला से पारस केसरी उर्फ बबलू को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश प्रकाश केसरी ने कहा कि हमारे समाज का केंद्रीय संगठन अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा है, तथा प्रदेश एवं नगर सभा का गठन उसी के संविधान के अनुरूप किया जाता है। बैठक में सर्वसम्मति से राजेश केसरी को नगर अध्यक्ष एवं मनीष केसरी को नगर महामंत्री चुना गया। कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शंकर प्रसाद केसरी, शिवाजी केसरी, विजय केसरी, ...