आगरा, मई 15 -- स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को ए 3 इंटरनेशनल इलेवन ने ओबीए एडवर्ड इलेवन को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूर्व बोर्ड ट्राफी क्रिकेटर राजेश गुप्ता ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ हरविजय बाहिया व राम मोहन कपूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच पूर्व क्रिकेटर स्व. चंदू शिवहरे की स्मृति में खेला गया। मैच का टॉस ए 3 इंटरनेशनल इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। राजेश गुप्ता ने 38 गेंद पर 73, मो. हसीन ने 21 गेंद पर 41, राजेन्द्र जलाल ने 37, जयवीर सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए। ओबीए एडवर्ड इलेवन के लिए मुकेश आसवानी ने 3 विकेट लिए। क्ष्य का पीछा करने उतरी ओबीए एडवर्ड इलेवन...